National Capital Region में Hindon Airport से कई स्थानों के लिए विमानों के संचालन की शुरुआत की जा रही है। हाल ही में कोलकाता के लिए भी नई फ्लाइट्स के संचालन की घोषणा की गई है। अभी फिलहाल Hindon एयरपोर्ट से छोटी एयरलाइन के द्वारा शॉर्ट रूट पर ही फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Kolkata-Hindon flights का संचालन 1 मार्च से किया जाएगा। इस एयरपोर्ट से विमानों का संचालन डेली किया जाएगा लेकिन रिटर्निंग फ्लाईट सप्ताह के केवल 6 दिन ही मिलेगी। शनिवार को रिटर्निंग फ्लाइट नहीं मिलेगी।
फ्लाइट की टाइमिंग की बात करें तो Kolkata से विमान 7.10 am में प्रस्थान करेगी और Hindon में 9.30 am में पहुंचेगी। वहीं रिटर्निंग फ्लाईट Hindon से 5.20 pm में चलेगी और 7.40 pm में पहुंचेगी। विमान के शुरू हो जाने के बाद दोनों शहरों के बीच आवागमन कर रहे यात्रियों के लिए आसानी होगी। कोलकाता के साथ एयरलाइन गोवा और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट संचालन शूर करना चाहता है।