भारत की सरकारी दूरसंचार सेवा कंपनी बीएसएनएल ने नए 5G उड़ान के लिए ऐलान कर दिया है. मार्केट में रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडाफोन के बाद बीएसएनएल लोगों को 5G नेटवर्क सुविधा प्रदान करेगा. मौजूदा समय में बीएसएनएल के टैरिफ प्लान सबसे सस्ते रहने की वजह से लोगों में बीएसएनएल को लेकर ज्यादा उत्साह रहता है.
मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि देशभर के 1.35 लाख टावर के सहयोग से बीएसएनएल जल्द ही 5जी सेवाओं का ऐलान कर देगा के लिए बीएसएनएल टाटा कंसलटेंसी सर्विस के साथ मिलकर काम करेगा.
मार्केट में ऐसे होगा मुकाबला.
मौजूदा प्राइवेट कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बीएसएनएल बेहतर स्पीड के साथ-साथ सस्ते टैरिफ प्लान उपलब्ध कराएगा जिसके वजह से मार्केट में ज्यादा बड़ा हिस्सेदारी कंपनी ले पाएगा.
50 से ज्यादा शहरों में 5G कवरेज शुरू.
देशभर में कई प्रमुख शहरों में 5G सेवा रिलायंस जिओ और एयरटेल ने शुरू कर दिए हैं और लोग इसका लाभ ले रहे हैं. 5G नेटवर्क पर हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ अन्य नए इंटरनेट के आयाम जैसे MetaVerse, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी का लोग मजा लेने लग गए हैं.
आज के रोचक ख़बरें पढ़ीये फ्लिप्कार्ट में अब स्कूटर बेचना भी शुरू किया.