संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जानकारी दी कि हूतियों द्वारा यमन में नौ और यूएन कर्मचारियों को मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उनके कार्यालयों और संपत्तियों पर भी कब्जा किया गया है।
यूएन प्रवक्ता स्टेफेन डुजारिक ने बयान में कहा, “हाल ही में हूतियों ने नौ और यूएन कर्मियों को हिरासत में लिया, जिससे 2021 से अब तक कुल 53 यूएन कर्मचारी मनमाने ढंग से हिरासत में हैं।” उन्होंने कहा कि “इन कार्रवाइयों से यूएन की यमन में संचालन क्षमता और आवश्यक सहायता प्रदान करने की क्षमता प्रभावित हो रही है।”
बीते महीने, यूएन ने यमन में अपने शीर्ष मानवीय समन्वयक को राजधानी सना (जो हूतियों के नियंत्रण में है) से सरकार द्वारा नियंत्रित शहर अदन में स्थानांतरित कर दिया। यमन की अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त सरकार ने 2014 में हौथियों द्वारा सना से बाहर किए जाने के बाद अपना मुख्यालय दक्षिणी शहर अदन में स्थापित किया।
डुजारिक ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सभी उपलब्ध चैनलों के माध्यम से, हिरासत में लिए गए सभी कर्मचारियों की सुरक्षित और तुरंत रिहाई और यूएन कार्यालयों एवं संपत्तियों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा।”




