सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है खबर
सोशल मीडिया का अगर इस्तेमाल करते हैं तो काफी सावधानी से करना चाहिए। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा ठगी की जाती है। कुवैत में एक व्यक्ति के साथ इसी तरह की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित को एक छोटी सी ट्रांजैक्शन के लिए कहा गया था। जिसके बाद उनका अकाउंट खाली हो गया है।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने केवल एक ट्रांजैक्शन किया था और अपना ओटीपी भी शेयर नहीं किया था लेकिन इसके बावजूद भी उनका अकाउंट खाली हो गया।
कैसे की गई ठगी?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पीड़ित के पास एक महिला का कॉल आया था जिसमें उन्होंने खुद को बैंक एम्पलाई बताया और कहा कि अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए उन्हें एक कुवैती दिनार का पेमेंट लिंक के करिए करना होगा। उसके बाद उसने मैसेज आया की ट्रांजैक्शन कंप्लीट नहीं हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी उनके अकाउंट से पूरे पैसे कट गए और उनका कहना है कि उन्होंने अपना ओटीपी भी शेयर नहीं किया था।