दुबई पुलिस ने Criminal Investigation Department (CID) बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि दोनों आरोपी एशियाई नागरिकता के हैं। आरोपियों पर एक कंपनी से लाखों की रकम चुराने का आरोप लगा है।

दो एशियाई नागरिकता के लोगों को किया गया गिरफ्तार
इन दोनों आरोपियों ने एक ट्रेडिंग कम्पनी से करीब Dh10 million की चोरी कर ली है। वह देश से बाहर भागने के पहले इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुबई लोक अभियोजन के द्वारा बताया गया है कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इनकी पहुंचे 35 वर्षीय Ahmed S.M और Yousif A.A के तौर पर हुई है।
उन्होंने कंपनी के स्टाफ को नकली CID identification card दिखाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन आरोपियों ने पांच कर्मचारियों को बंद दिया था और उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। इसके बाद सारा रकम लेकर फरार हो गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।




