uae qatar
uae qatar

आज की बहुत बड़ी खबर संयुक्त अरब अमीरात से आ रही है जहाँ पर संयुक्त अरब अमीरात ने Qatar को सारी पोस्टल सर्विसेज वापस दे दी हैं जो की करीब तीन साल पहले गल्फ अरब पोलिटिकल डिस्प्यूट्स में ले ली गयी थी।

पोस्टल सर्विसेज को छीन लेनी की वजह uae, सऊदी अरबिया,बहरीन और egypt के द्वारा पोलिटिकल और ट्रांसपोर्ट बॉयकॉट और साथ ही Qatar पर टेररिज्म को सपोर्ट करने की चार्जेज लगी हुई थी।

अब बात करते है कि कब इसे हटाने के लिये बातें हुई तो बीते 29 जनवरी को एक मीटिंग रखी गयी U. N.यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के द्वारा जहाँ पर Qatar और कुछ बोयकोटिंग नेशन्स को बुलाया गया था।मीटिंग upu हैडकार्टर में हुई थी जो की स्विट्ज़रलैंड में है।इस मीटिंग में पोस्ट सर्विस की वापसी के लिये और साथ ही ties के सुधार के लिए बातें हुई।

Image result for qatar uae relations

इस मीटिंग में पोस्ट सर्विस uae और बहरीन को हटा ली दी गयी है। हालाँकि egypt और सऊदी अरबिया से पोस्ट सर्विस अभी तक नहीं हटायी गयी है।अमीरात पोस्ट employee ने इसपे बात को जोड़ते हुए कहा कि हालाँकि पोस्ट सर्विस वापस हो गयी लेकिन मेल सर्विस दोनों देशों के पोस्ट ऑफिसेस में होंगी।

हालाँकि यह अभी भी क्लियर नहीं हो पाई है कि पोस्ट सर्विस को क्यों वापस किया गया है।

तो आईये जानते है पूरी जानकारी कुछ बिंदुओं में-
1.uae और बहरीन ने फिर से पोस्टल सर्विस Qatar को दे दिया है।
2.यह पोस्टल सर्विस Qatar का टेररिज्म को सपोर्ट करने के वजह से तीन साल पहले हटायी गयी थी।
3.एक मीटिंग के दौरान ये सारी पोस्टल सर्विस को हटाने पर बातें हुई थी।
4.हालाँकि यह पोस्टल सर्विस अभी भी egypt और सऊदी अरबिया से नहीं हटायी गयी है।
5.पोस्टल सर्विस अब चलेंगी लेकिन मेल सर्विस सिर्फ दोनों देशों के पोस्ट ऑफिस में ही भेज सकते है।

For more updates बने रहिये हमारे साथ।

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment