दुबई से बहुत बड़ी खबर आ रही है कि दुबई में एक पाकिस्तानी प्रवासी ने 1.3million धिराम की फ़ोन्स चुरा ली है।महिला एक टेलीकॉम ऑपरेटर में रिक्रूटिंग स्टाफ थी उसने इस पोस्ट का फायदा उठाते हुए 496 स्मार्टफोन्स के साथ 496 सिम कार्ड भी फर्जी कस्टमर्स को दे दिया।

यह सब मामला तब सामने आया जब फाइनेंसियल प्रोबेल्म्स कंपनी में देखी गयी और al barsha पुलिस स्टेशन में इसकी कंप्लेन भी हुई।

एक लेबनीज लीगल कंसलटेंट के मुताबिक उसने अपने पोस्ट का दुरुपयोग किया और साथ ही उसने सारे प्रोडक्ट्स के फेक datas लिखे और सारे फ़ोन्स को कानून के खिलाफ जाते हुए उसने सारे फ़ोन्स को फर्जी कस्टमर्स को दे दिए।जो भी फ़ोन्स उसने बेचे वो डाक्यूमेंट्स से परे था।

हालाँकि महिला पर fraud, forgery, और चोरी के इल्जाम हैं और इसकी सुनवाई 1 मार्च को होनी है।तो कैसी लगी ये जानकारी अच्छी तो लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही ख़बरों के लिए बने रहिये हमारे साथ।

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment