संयुक्त अरब अमीरात,  कुवैत, कतर, बहरीन और सऊदी अरब में  कोरोना वायरस कि दस्तक मिल चुकी है.  जिस के मध्य नजर तमाम देश हर तरीके से अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के हित में अलग-अलग फैसले ले रहे हैं जिसमें  फ्लाइट सस्पेंड करने से लेकर अलग कड़े कदम उठाए गए हैं.

इसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुवैत के सारे हवाई अड्डों और जमीनी बॉर्डर जहां से लोग दूसरे देश जा सकते हैं पर एक पत्र को हस्ताक्षर करने के लिए आदेश जारी किया है,  इस पत्र में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुसार इंफेक्शन की जानकारी और उससे जुड़े हुए दस्तावेज और आंकड़ों को कुवैत छोड़ते वक्त दर्ज किया जाएगा जिससे कि दूसरे देश में पहुंचने पर व्यक्ति की पूरी जानकारी इन्फेक्शन को लेकर मिल पाएगी.
साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कुवैत आने वाले सारे यात्रियों को कुवैत के कानूनों को मानने की जरूरत होगी जिसमें अगर वह इंफेक्शन से ग्रसित पाए जाते हैं तो उन्हें कुवैत में अन्य काम करने के बजाए इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा और यह भर्ती तब तक जारी रहेगी जब तक की इन्फेक्शन खत्म नहीं हो जाता.

 सीधा समझे कामगारों को लेकर में क्या स्पेशल होगा खासकर से वह  कामगार जो छुट्टी में देश छोड़कर के जाने वाले हैं.

 अगर आप भारतीय नेपाली पाकिस्तानी बांग्लादेशी या किसी भी अन्य देश के कामगार हैं और आपको बैठने कार्य कर रहे हैं और आप अभी छुट्टी जाने की सोच रहे हैं तो इस वक्त ईरान की फ्लाइट आप नहीं दे सकते हैं क्योंकि ईरान को लेकर फ्लाइट बंद कर दी गई हैं लेकिन जिन देशों के लिए फ्लाइट सेवा चालू है वह देश जाने से पहले आपकी इंफेक्शन की जांच की जाएगी और जांच में जो भी आएगा वह रिपोर्ट एक पत्र के साथ संलग्न कर आपको हस्ताक्षर करवाया जाएगा जिसमें आपको हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा और आपको हवाई यात्रा करने दी जाएगी अगर आप टेस्ट में इंफेक्शन ग्रसित पाए जाते हैं तो आपको हवाई यात्रा करने से रोक दिया जाएगा और कुवैत में अस्पताल में इलाज हेतु रखा जाएगा और यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि आप पूर्ण रूप से ठीक नहीं  हो जाते हैं.
 
Ministry of Health has imposed a declaration form on all departures from Kuwait Airport and the land border exits, to be signed before leaving the country, in light of the spread of coronavirus globally, reports Al-Seyassah daily.

Statement added the signing of declaration form is in accordance with international precautionary measures taken to manage and contain the infection, which may be imposed by other countries on passengers traveling from and to Kuwait at any time.
The ministry stated the declaration includes the traveler’s commitment to the rules and regulations issued by official authorities at their destinations, and upon returning to Kuwait, the traveler must adhere to instructions of the Ministries of Health and Interior from the date of entry and throughout the duration of the quarantine if necessary
 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment