एक भारतीय बावर्ची को लेकर दुबई में काफी हंगामा होना शुरू हो गया है, भारत से ताल्लुक रखने वाले त्रिलोक सिंह के नाम पर इनकी पहचान हुई है. अब तक सैकड़ों लोगों ने इन्हें तुरंत गि’रफ्ता’र करने के लिए दुबई पुलिस को ट्वीट के जरिए गुहार लगाया है.
इस भारतीय कामगार ने स्वाति खन्ना नाम के एक भारतीय महिला के ऊपर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया के जरिए किया जिसमें उसने महिला के साथ रे#p करने तक की धमकी दे दी. इसके तुरंत बाद लगभग सैकड़ों लोगों ने दुबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
वह महिलाओं को लेकर कितना घटिया बातें बोल सकता है उसके बाबत हमने उसके द्वारा लिखे गए बातों को स्क्रीनशॉट के जरिए आप तक साझा किया है और आप से उम्मीद के साथ दरख्वास्त की जा रही हैं कि आप जहां भी इस व्यक्ति को देखें दुबई पुलिस के हवाले जरूर करें.
ललित होटल ने इस बाबत जवाब दिया है.
त्रिलोक सिंह के फेसबुक अकाउंट को फेसबुक ने डिलीट कर दिया है लेकिन उसके जरिए पता चला कि यह व्यक्ति पहले दिल्ली का ललित होटल में कार्य करता था उसके बाद अरब अमीरात पहुंचा है.
दुबई पुलिस को इस बारे में जानकारी मिलते हैं उसने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक क्राइम के ज़रिये रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और इस बंदे की तलाश जारी है.GulfHindi.com
दुबई से अबुधबी के लिये Airtaxi हो रहा चालू. मात्र 10 मिनट में पूरा हो जाएगा सफ़र. किराया केवल 350 दिरहम से चालू.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2025 से एयर टैक्सी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस साल, US-बेस्ड कंपनी Archer Aviation ने अपने "मिडनाइट" एयर टैक्सी के...
Read more